Home » युवती बना रही थी तलाक़ लेने का दवाब, इसलिए रास्ते से हटाने को किया ये दुस्साहस

युवती बना रही थी तलाक़ लेने का दवाब, इसलिए रास्ते से हटाने को किया ये दुस्साहस

by admin

मथुरा। चार दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की शिनाख्त नेहा खंडेलवाल पुत्री गोविन्द शरण निवासी ए/7 वसंत विहार थाना हाइवे मथुरा के रुप मे हुई थी। युवती के गला घोंटकर हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था जिसके बाद पुलिस इस मामले के खुलासे में जुटी और मृतका की हत्या करने वाले युवक और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसकी जानकारी एसएसपी शलभ माथुर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि 11 अगस्त को सुरीर के माइलस्टोन 91 पर एक युवती की लाश पड़ी मिली थी वो लड़की मथुरा की रहने वाली थी और दिल्ली में अकेले रहकर नौकरी कर रही थी। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर आगरा के रहने वाले एक शख्स गुलशन कटारा को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ करने पर युवक ने नेहा की हत्या का खुलासा किया। इस मामले के मुख्य आरोपी गुलशन कटारा के साथ उसकी निशानदेही पर उसके साथी डिंपल मथुरिया को मथुरा के गोवर्धन चौराहे से हिरासत में लिया है। वहीं तीसरा हत्यारोपी कार चालक जीतू निवासी सराये काँले खा फरार है।

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गुलशन की नेहा से तीन साल पुरानी पहचान थी। 2017 में गुलशन की शादी हो गई जिससे युवती नेहा नाराज थी। इस बीच नेहा उससे अपनी बीबी को तलाक देने और खुद से शादी करने का दबाव बनाने लगी तो दोनों में झगड़े शुरू हो गए। आयेदिन होने वाले झगड़ो के कारण गुलशन ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें उसने अपने एक दोस्त शामिल किया। रविवार को मेट्रो के इन्द्रप्रस्थ स्टेशन से ये लोग कार में युवती को आगरा की ओर लेकर आये और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दुपट्टे और मोबाइल की चार्जिंग लीड से युवती का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मथुरा क्षेत्र में फेंक दिया।

कॉल डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर गुलशन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरे आरोपी को मथुरा के गोवर्धन चौराहे से पकड़ा। पुलिस के अनुसार दोनों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतका की चप्पलें तथा हत्या में प्रयुक्त मोबाइल की डाटा केबल भी बरामद कर लिया। पुलिस अब दिल्ली के सराय काले खां निवासी कार चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment