Home » आगरा में हाईकोर्ट स्थापना को रखी गयी नींव, अधिवक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

आगरा में हाईकोर्ट स्थापना को रखी गयी नींव, अधिवक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

by pawan sharma

आगरा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर सरकार से भले ही हरी झंडी न मिली हो लेकिन इसके लिए आंदोलित अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की नींव रख दी है। यूपी उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना जनमंच के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर में शिला पूजन कर हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए संकल्प लिया।

शिला पूजन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि यह शिला उस समय की है जब आगरा में हाई कोर्ट हुआ करता था। आज उसी का पूजन कर फिर से बेंच की स्थापना के लिए सभी ने संकल्प लिया है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले आगरा में खंडपीठ के लिए सभी जिलों के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने की बात कही जिससे जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू हो सके।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उनका का कहना था कि पिछले चार साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों से मिल चुका है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। अब तो केंद्र और यूपी में भाजपा की सरकार है। इसलिये 2019 के चुनाव से पहले दोनों पर दबाब बनाकर इस मांग को पूरा कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment