Home » ताज़नगरी बनी फर्ज़ी अस्पतालों की मंडी, अब तो जागो स्वास्थ्य विभाग

ताज़नगरी बनी फर्ज़ी अस्पतालों की मंडी, अब तो जागो स्वास्थ्य विभाग

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी फर्जी अस्पतालों की एक बड़ी मंडी बन गया है। यहां इलाज के नाम पर मरीजों को मौत बांटी जा रही है। झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान पान की दुकान तक की तरह खुल गई है। कहीं डॉक्टर बंगाली हो, कहीं सेवाधाम नाम का हॉस्पिटल हो, छोटे छोटे मकानों में बड़े बड़े हॉस्पिटल खुल गए और एमबीबीएस का बोर्ड लगाकर इलाज के नाम पर मौत बांटी जा रही है। मून ब्रेकिंग के पास इस पूरे मामले का वीडियो है जहां आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग और आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर फर्जी अस्पताल खुल गए हैं।

फर्जी अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर मौत बांट रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टरों के इंजेक्शन से गर्भवती महिलाएं और बच्चों की जान जा रही है। आगरा के निर्मोही बेबस और लाचार सीएमओ कैमरे पर कहते हैं कि हम कानून के शिकंजे में फंसे हैं। यानी एक तरफ फर्जी अस्पतालों का अंबार है। झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम और गर्भवती महिलाओं की जान चली जाए लेकिन सीएमओ तमाशबीन बने रहते हैं।

अब जरूरत है सीएमओ साहब को कुंभकरण की नींद से जागने की। जिससे आगरा में फर्जी अस्पतालों की मंडी को खत्म किया जाए। गर्भवती महिला और मासूम बच्चों की झोलाछाप डॉक्टरों से जान बचाई जाए।

Related Articles

Leave a Comment