Home » सिकंदरा के जंगल में हिरण के कंकाल मिलने से मची खलबली, जाने कौन बना रहा है शिकार

सिकंदरा के जंगल में हिरण के कंकाल मिलने से मची खलबली, जाने कौन बना रहा है शिकार

by admin

आगरा। सिकंदरा स्मारक के जंगलों में हिरणों के कंकाल मिलने से उद्यान विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है। सिकंदरा स्मारक में हिरणों की देखभाल की जिम्मेदारी उद्यान विभाग की है जिनके संरक्षण को लेकर विभाग लाख रुपए का बजट खर्च करता है लेकिन इसके बावजूद भी हिरणों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बताया जाता है कि सिकंदरा स्मारक के जंगलों में सियारों का आतंक है जो लगातार हिरणों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि विभाग इससे अनजान हो लेकिन अभी तक हिरणों के संरक्षण और सियार को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

बुधवार को सिकंदरा स्मारक में हिरणों के कंकाल मिलने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने से उद्यान विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई थी तो वहीं सिकंदर स्मारक में हिरणों की देखभाल में लगे कर्मचारी भी सकते में आ गए थे। बताया जाता है कि हिरणों की लगातार हो रही मौत और सियार की हमले से उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सिकंदर स्मारक में तैनात कर्मचारी अनभिज्ञ नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। लगातार हिरणों की हो रही मौत से सिकंदरा इस मार्ग में हिरणों की संख्या भी लगातार घटती चली जा रही है।

आपको बताते चलें कि सिकंदरा स्मारक में पर्यटक अकबर के मकबरे को देखने के लिए आते ही हैं लेकिन सिकंदरा स्मारक के बाहर मौजूद हिरण भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। लगातार हिरणों की हो रही मौत के कारण सिकंदरा स्मारक में पर्यटकों का एक आकर्षण केंद्र भी खत्म हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment