Home » नाले में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार

नाले में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार

by admin

फ़िरोज़ाबाद। नगर निगम क्षेत्र आसफाबाद लहरी हॉस्पिटल के सामने गंदे नाले में एक 6 वर्षीय बच्चे की गिरने से मौत हो गयी। बच्चे को नाले में गिरा देखकर एक युवक नाले में कूद गया और बच्चे को बाहर निकाला। आनन फानन में बच्चे को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन चिकित्सको ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।

बताया जाता है कि छह वर्षीय बालक अरसित पुत्र नरेंद्र घर के बाहर खेल रहा था लेकिन गाय को अपनी तरफ आते देखकर अरसित भागा और नाले में जा गिरा। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर मौजूद एक युवक ने बच्चे को बाहर निकाला और पुलिस व परिजन के साथ उसे हॉस्पिटल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी।

मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि अगर नगर निगम द्वारा नाले के आसपास बेरिकेडिंग होती तो यह हादसा नही होता, नगर निगम की बड़ी लापरवाही है इससे पहले भी कई बार बच्चे इस नाले गिरे हैं। इसके बाद भी नगर निगम ने कोई उचित कदम नही उठाया।

Related Articles

Leave a Comment