Home » देश भावना को प्रेरित करेगा यह 100 फुट ऊंचा तिरंगा- कठेरिया

देश भावना को प्रेरित करेगा यह 100 फुट ऊंचा तिरंगा- कठेरिया

by pawan sharma

आगरा। ट्रैन के माध्यम से आगरा आने वाले हर भारतीय को देशभावना से ओतप्रोत करने और विदेशी पर्यटकों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज से रूबरू कराने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से आगरा कैंट स्टेशन पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाए जाने का जो कार्य चल रहा था वो कार्य पूरा हो गया है। शनिवार को आगरा कैंट स्टेशन पर एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया और क्षेत्रीय विधायक जी एस धर्मेश ने रेलवे अधिकारियों के साथ 100 फुट लंबे रास्ट्रीय ध्वज पोल का लोकार्पण किया। दोनो मुख्यातिथियों ने संयुक्त रूप से मिलकर 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी।

एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया का कहना था कि भारत सरकार का रेल मंत्रालय इस देशभक्ति कार्य के लिए साधुवाद का पात्र है। रेल मंत्रलाय देश भर में इस कार्य को अंजाम दे रहा है जिससे लोगों में देशभावना जाग्रत होगी। आगरा कैंट स्टेशन पर विदेश पर्यटक भी आते है इसलिये आगरा शहर की ताज के साथ सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर भी अलग पहचान बनेगी।

क्षेत्रीय विधायक जीएस धर्मेश का कहना था कि रेल मंत्रालय अपने इस कार्य योजना के तहत पूरे देश के बड़े स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए जा रहे है। आगरा रेल मंडल में आगरा कैंट और मथुरा स्टेशन पर इस कार्ययोजना को अंजाम दे रहे है। सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की कैंट स्टेशन पर शुरुआत हो गयी है।

Related Articles

Leave a Comment