Home » शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा गाँव, अंतिम संस्कार के लिए जमीन न मिलने पर किया हंगामा

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा गाँव, अंतिम संस्कार के लिए जमीन न मिलने पर किया हंगामा

by admin

आगरा। देश की सरहदों की सुरक्षा और आतंकियों से लोहा लेने के दौरान आगरा के लाल देवेन्द्र सिंह शहीद हो गया। बुधवार को जैसे ही शहीद का शव गांव में पंहुचा तो भारी संख्या में ग्रामीण पहुँच गए। लेकिन शहीद के अंतिम संस्कार की जगह न मिलने पर ग्रामीणों ने शहीद के परिजनों के साथ हाइवे जाम कर दिया। शहीद के अंतिम संस्कार के लिए भूमि न मिलने शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुँचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने भी अपना विरोध जताया और परिजनों की ओर से की जा रही मांग को सही बताया।

उनका कहना था कि आगरा के लाल ने शहादत दी है। इसलिये भाजपा सरकार को शहीद के परिवारीजनों और उनकी मांग को पूरा करना चाहिये। भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने निशाना साधा। उनका कहना था कि भाजपा ने जब से केंद्र की कमान संभाली है। जवान लगतार शहीद हो रहे है और केंद्र सरकार पकिस्तान को मुहतोड़ जवाब नहीं दे पा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने शहीद के परिजनों को नौकरी शहीद के नाम से बड़ा स्मारक बनवाने की मांग की। इस दौरान प्रदेश के अश्यक्ष राज बबर ने फोन से वार्ता कर शहीद के परिजनों के प्रति संवेदनाये व्यक्त की। इस दौरान दीवान सिंह मुखिया, सुरेश रावत, प्रकाश बघेल, बलबीर सिंह  मुखिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment