Home » एक दिन में तीन तीन विकास कार्यों का शिलान्यास कर इस क्षेत्र को दी आगरा सांसद ने सौगात

एक दिन में तीन तीन विकास कार्यों का शिलान्यास कर इस क्षेत्र को दी आगरा सांसद ने सौगात

by pawan sharma

आगरा। आगरा सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रामशंकर कठेरिया प्रतिदिन जनसंपर्क कर क्षेत्रीय समस्याओं को सुनने गांव गांव पहुच रहे हैं। समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर रहे हैं।

बीते बुधवार को बरहन क्षेत्र को नई ईएमयू ट्रैन की सौगात के बाद लगातार दूसरे दिन गुरुवार को एत्मादपुर क्षेत्र के तीन रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य का पिटारा खोला। जिसमे उन्होंने सबसे पहले छलेसर स्टेशन फिर कुबेरपुर स्टेशन तथा एत्मादपुर रेलवे स्टेशन पर पैदल ऊपरगामी पुल (एफ ओ बी) का स्थान नियत कर आधारशिला रखी। और इन तीनो ही स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण का काम किया जाएगा।

शिलान्यास के दौरान सांसद कठेरिया ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान ये सब समस्याएं जनता के माध्यम से बाहर आई थीं। जिनके निराकरण के लिए रेलवे के डीआरएम को अवगत कराया गया। जिसके बाद ये कार्य किये जा रहे हैं। अन्य और भी कार्यों का पर निर्माण कार्य चल रहा है।

एतमादपुर रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरगामी पल बनने से कई गांवों की जनता को राहत मिलेगी क्योंकि सैकड़ों बर्षो से मजदूर नौकरीपेशा और स्कूली बच्चे जानजोखिम में डालकर मालगाड़ियों से नीचे निकलकर ट्रेक पर करते थे। हालांकि एक अंडरपास बनाया गया है लेकिन उसमें बरसात का पानी भर जाता है। जिस पर तीन शेड डाला जा रहा है।

विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद सांसद रामशंकर कठेरिया ने एत्मादपुर के एक होटल में प्रेस वार्ता कर भाजपा और खुद के द्वारा कराये गए विकास कार्यों तथा आगे होने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान रेलवे डीआरएम रंजन यादव, उपजिलाधिकारी एत्मादपुर अम्बरीश बिंद, सीओ अतुल सोनकर, ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष जगवीर सिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह, नगर अध्यक्ष केपी सिंह, भाजपा नेता रामप्रताप तोमर, अरविंद सोलंकी, वीरेंद्र जैन, हुकुम सिंह, समरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment