Home » स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत रैली पहुची आगरा, शहरवासियों ने किया जोरद्वार स्वागत

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत रैली पहुची आगरा, शहरवासियों ने किया जोरद्वार स्वागत

by pawan sharma

आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 26 जनवरी को मेरठ से शुरू हुई बाइक रैली आज आगरा पहुच गयी। रैली के शहर आगमन पर आगरा के मेयर नवीन जैन ने आगरा कॉलेज सभागार में रैली का स्वागत किया और स्वच्छता अभियान को लेकर एनएचएआई के प्रयासों की सराहना भी की। एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर चंदन वत्स ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत रखा गया है और स्वच्छ्ता के प्रति लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियो का कहना था कि स्वच्छता होगी तभी मनुष्य स्वस्थ रहेगा और वातावरण भी पूरी तरह स्वस्थ बनेगा।

यह जागरूकता रैली मेरठ से झांसी तक 26 जनवरी से 28 जनवरी के बीच निकाल रही है इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों से गांव में जन जागरूकता के जरिए 251 बाइकर लोगों को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देंगे। रैली में साथ चल रहे बाइक सवारों ने स्वच्छता के अभियान को सराहते हुए अपने अलग अंदाज में लोगों को स्वच्छ्ता का संदेश दिया।

वहीं आगरा के मेयर नवीन जैन ने एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर कर्नल चंदन वत्स के प्रयासों की सराहना की और दावा किया कि भारत सरकार का यह अकेला विभाग है जो प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को लेकर पूरे देश में जनजागरूकता चला रहा है।

Related Articles

Leave a Comment