Home » अवैध कोचिंग सेंटर बंद करवाने को विद्यार्थी मंच छात्र संगठन ने उठायी आवाज़

अवैध कोचिंग सेंटर बंद करवाने को विद्यार्थी मंच छात्र संगठन ने उठायी आवाज़

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच छात्र संगठन ने शहर में अवैध रूप से बिना सेफ्टी मानकों को पूरा किये बिना चल रही कोचिंग सेंटरों को पूर्णतः बंद कराने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करना शुरु कर दिया है। इन अवैध कोचिंग को बंद कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दिवाकर अपने समर्थकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुँचे जहाँ सभी ने अवैध रूप से संचालित कोचिंग की समस्या को सभी के सामने रखा और फायर विभाग की बिना एनओसी के चल रही कोचिंग को बंद कराये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि सूरत की एक कोचिंग सेंटर में भीषण अग्निकांड हुआ जिसमे सुरक्षा के कोई इंतजाम नही थे। इस हादसे में 20 से अधिक छात्रों ने अपनी जान गवाई है। यह कोचिंग संचालक छात्रों से पूरा पैसा लेते है लेकिन फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम न करके छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि यह ज्ञापन अवैध कोचिंग को बंद कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल को दिया गया है और इस इसके लिए मंच ने विद्यालय निरीक्षक से 72 घंटे के अंदर अवैध कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता है अगर 72 घंटे के अंदर जिले में अवैध कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं जिला प्रशासन की होगी।

विद्यार्थी मंच फिरोजाबाद के महानगर सचिव सनी प्रजापति ने कहा कि यह अवैध कोचिंग सेंटर संचालकों ने कोचिंग सेंटरों को अवैध कमाई का धंधा बना रखा है। यह कोचिंग सेंटर संचालक छात्र-छात्राओं से मनमानी फीस वसूलते हैं जिसके बावजूद कोचिंग सेंटरों पर किसी भी प्रकार की सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराई जाती जिसकी विद्यार्थी मंच कतई निंदा करता है।

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच फिरोजाबाद के इकाई अध्यक्ष शिवम पांडे ने बताया कि विद्यार्थी मंच नहीं चाहता कि फिर शहर में सूरत जैसा कांड हो। इसलिए हम सभी अवैध कोचिंग सेंटरों को बंद कराने की मांग करते हैं और जिन कोचिंग सेंटरों पर छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उन कोचिंग सेंटरों पर सुविधा उपलब्ध कराई जाय अन्यथा की स्थिति में कोचिंग सेंटर संचालकों पर कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Leave a Comment