Home » पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेई को छात्र छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेई को छात्र छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि

by pawan sharma

आगरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दर्जनों स्कूलों के छात्र छात्राएं आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर पहुंचे। अटल चौक पर स्कूली छात्र छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्कूली बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर अपने अपने विचार भी रखे।

छात्रों का कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चहुँमुखी विकास किया था। शिक्षा के स्तर में सुधार आया था तो आम व्यक्ति तक भी सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ पहुँच रहा था। भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ही थे। आज उनके ना रहने से देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। छात्रों का कहना था कि वो कुशल कवि भी थे। उनकी कवितायें समाज को झकझोर देती थी जो आज भी लोगो के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

फिलहाल भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी के निधन पर सरकार की ओर से सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसलिये अटल चौक पर बीते 3 दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के लिए आम जनमानस उमड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment