Home » पार्किंग शुल्क के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

पार्किंग शुल्क के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

by pawan sharma

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक स्मारक सिकंदरा की पार्किंग में कुछ लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एएसआई कर्मचारी, सिकंदरा स्मारक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की बाहर से आये कुछ लोगों से कहासुनी हुई और फिर बेल्ट और लाठी डंडों से मारपीट शुरु हो गयी। लोगों ने एएसआई कर्मचारी और सिकंदरा स्मारक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को जमकर पीटा। ऐतिहासिक स्मारक सिकंदरा की पार्किंग में हुई मारपीट से वहाँ मौजूद विदेशी पर्यटक बुरी तरह सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुँच गयी और लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

घटना देर शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले सरफराज की बेटी की बारात दिल्ली से आई थी। मैरिज होम भी सिकंदरा स्मारक के पास ही था। इसलिए बरातियों ने अपनी एक बस और दो कार सिकंदरा स्मारक की पार्किंग में खड़ी कर दी। इस पर पार्किंग में तैनात एएसआई कर्मचारियों ने बस और कार का पार्किंग शुल्क मांगा लेकिन बरातियों ने शुल्क नही दिया। जिस पर विवाद बढा और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पार्किंग शुल्क को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट करने वाले बराती है जो दिल्ली से आये थे। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Comment