Home » झूठी घोषणाएं कर जनता के साथ छलावा कर रही है प्रदेश सरकार – रामगोपाल यादव

झूठी घोषणाएं कर जनता के साथ छलावा कर रही है प्रदेश सरकार – रामगोपाल यादव

by admin

फिरोजाबाद के मक्खनपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

सपा महासचिव रामगोपाल यादव का कहना था कि प्रदेश के झूठे वायदों से प्रदेश की जनता अब अजीज आ चुकी है। भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर से लेकर फर्जी बिजली बिलों के माध्यम से लोगों की जान जा रही है लेकिन इससे प्रदेश सरकार को कोई सरोकार नहीं है। झूठी घोषणाएं करके प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के साथ छलावा कर रही है। अभी तक प्रदेश में किसी भी तरह का विकास कार्य देखने को नहीं मिला है। प्रदेश में होनहार छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है जिससे अब इस समाज के लोग भी अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं। आने वाले दो-तीन सालों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी।

चुनावी तैयारियों को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव का कहना था कि आज सपा कार्यकर्ता सड़कों पर है। किसान से लेकर गरीब तक की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। सपा राष्ट्रीय महासचिव शनिवार को मक्खनपुर में एक हार्डवेयर की दुकान का उद्घाटन करने आए थे। उसी दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मीडिया को यह बयान दिया।

Related Articles

Leave a Comment