Home » लापरवाह विभाग के खिलाफ धरने के लिए सपा नेता की पदयात्रा शुरू

लापरवाह विभाग के खिलाफ धरने के लिए सपा नेता की पदयात्रा शुरू

by pawan sharma

आगरा। कई बार ज्ञापन देने के बाद अनसुना होने पर सपा का लाल सैलाब अधिकारियों की नींद तोड़ने के लिए निकल चुका है। सैकड़ों समर्थकों के साथ युवा सपा नेता दिनेश यादव नहर विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ तहसील एत्मादपुर परिसर में धरने के लिए पद यात्रा पर निकल चुके हैं। नगला ताल के बम्बे से शुरू होते ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक पर यात्रा में जुड़ गए।

पदयात्रा एत्मादपुर तहसील क्षेत्र सहपऊ रजवाहा व बरहन रजवाहा में पानी छोड़ने की मांग को लेकर आज दिन रविवार को नगला ताल खांडा से सुबह 10 बजे पदयात्रा शुरू हुई जो आंवलखेड़ा, बेनई, चिरहोली, चावली होते हुए नगला लाले पहुंची जहां नगला लाले में रात्रि विश्राम करेगी।

एत्मादपुर तहसील में धरने के लिए पदयात्रा का शंखनाद करते युवा सपा नेता दिनेश यादव

इसके बाद दूसरे दिन को सुबह 10 बजे शुरू होकर बससोभा, भागूपुर चौराहा, नगला रामबक्स, नगला परमसुख, बुढ़िया ताल होते हुए दोपहर 1 बजे तहसील एत्मादपुर पहुँचकर धरना दिया जायेगा।

आपको बता दें कि एत्मादपुर के अधिकांश किसानों की सिंचित भूमि के लिए उपयुक्त जल सहपऊ रजवाह से कई मायनरों में निकलता है। जिसकी सफाई और हेड से टेल तक पूरा पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर कई बार युवा सपा नेता दिनेश यादव ने किसानों के साथ उपजिलाधिकारी एत्मादपुर तथा विभाग के अधिशासी अभियंता को हाथरस में ज्ञापन सौंपा था लेकिन विभाग की ओर से अब तक सफाई भी पूरी नहीं की जा सकी है।

Related Articles

Leave a Comment