Home » सोती रही पुलिस, चोरों ने दीवार काट उड़ाए गल्ले के रुपये

सोती रही पुलिस, चोरों ने दीवार काट उड़ाए गल्ले के रुपये

by pawan sharma

आगरा – एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं अभी तक लूट चोरी डकैती जैसी घटनाएं एत्मादपुर थाना क्षेत्र में अपना बोलबाला कर रही थी तो अब अपराधियों के निशाने पर अब बरहन थाना आ गया है। रक्षाबंधन से पूर्व रात्रि में आवल खेड़ा पुलिस चौकी के ठीक सामने जनरल स्टोर की दुकान की दीवार को काटकर लाखों की चोरी हो गई। चोरी की वारदात से पुलिस में कमी में एक बार फिर से खलबली मच गई।
दरअसल थाना बरहन क्षेत्र के आवल खेड़ा पुलिस चौकी के सामने साबू जनरल स्टोर नाम से आवल खेड़ा गांव के ही निवासी शाहरुख खान की बड़ी दुकान है। जिसमें शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला और दुकान में रखी नगदी समेत अन्य कीमती सामान भी ले गए। साबू खान का कहना था कि चोर गल्ला साफ़ कर गए हैं।जिसमे 11 लाख रुपये थे! सुबह घटना की जानकारी होते ही साधु ने पुलिस को सूचित किया तब जाकर पुलिस को चोरी की वारदात की भनक लग पाई। सूचना के बाद थानाध्यक्ष बरहन मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना था कि 4 दिन पूर्व भी आवल खेड़ा में अलग-अलग ट्यूबवेलों से चार समर्सिबल भी चोर ले गए थे। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि चौकी इंचार्ज आवल खेड़ा अतिवीर सिंह की कार्यशैली स्पष्ट नहीं है। क्षेत्र में बड़ी तादाद में जुआ होता है जिसे रोकने में पुलिस नाकाम है। कल ही पुलिस ने कुछ जुआरी पकड़े थे लेकिन कल ही जमानत पर जुआरियों को रिहा कर दिया गया। क्षेत्र में हो रहा जुआ इस तरह की वारदातों में बढ़ोतरी कर रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों ने का कहना था कि चौकी इंचार्ज अतिवीर सिंह करीब 18 महीनों से इसी चौकी में किसी माननीय की सिफारिश से रुके हुए हैं और अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं।
वही इस घटना के संबंध में पुलिस से बात की गई तो क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित द्वारा सिर्फ 20 हजार गल्ले से जाने की तहरीर दी गई है, मामला संदिग्ध है क्योंकि पत्रकारों से पहले बात करने में पीड़ित ने 11 लाख रुपए चोरी होने की बात कही है, घटना की जांच की जा रही है।

चोरी घटना के बाद एक और जहां पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जिस दुकान में चोरी हुई वह पुलिस चौकी के ठीक सामने हैं तो वारदात के वक्त पुलिस क्या कर रही थी?

Related Articles

Leave a Comment