Home » लापता भाई का पता लगाने के लिए बहन ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

लापता भाई का पता लगाने के लिए बहन ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

by pawan sharma

आगरा। पिछले तीन दिनों से लापता रेलवे कर्मचारी राजदीप शर्मा का पुत्र तन्मय शर्मा उम्र 27 वर्ष का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुत्र के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो पल पल परिजनों को कोई अनहोनी न होने का डर सता रहा है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में सदर थाने में तन्मय के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ भी तन्मय के पता चलने के कोई सुराग नही लग पाया है। तीन दिन बीत जाने के बाद तन्मय की बहन सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों से तन्मय की सलामती और उसे ढूढने के लिए मुहिम चला रही है और वीडियो के माध्यम से तन्मय का पता चलने पर उंसकी सूचना देने की प्रार्थना कर रही है।

मामला सदर थाना क्षेत्र के आगरा कैंट नॉर्थ रेलवे कॉलोनी डी 90 का है। इस क्वार्टर में रेलवे कर्मचारी अपने परिवार
के साथ रहते है। रेलवे कर्मचारी राजदीप का पुत्र तन्मय शर्मा एमबीए की शिक्षा लेने के साथ पार्ट टाइम कॉसमॉस मॉल में जॉब भी करता है। तीन दिन पहले तन्मय शर्मा घर से निकला लेकिन वापस नही लौटा जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तन्मय के परिजन हर स्तर से अपने पुत्र को ढूढने में लगे है लेकिन अब तन्मय की बहन सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है जिससे तन्मय का कही से भी पता चल सके।

Related Articles

Leave a Comment