Home » सिरफिरे युवक ने लगाई तालाब में छलांग, 18 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद भी लापता

सिरफिरे युवक ने लगाई तालाब में छलांग, 18 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद भी लापता

by admin

आगरा। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांव कुबेरपुर में कल शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे एक सिरफिरे युवक ने गांव के तालाब में छलांग लगा दी जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पूरा गांव इकट्ठा होकर तालाब पर आ जुटा लेकिन कोई भी तालाब में कूदने की हिम्मत न कर सका। सूचना पर स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद स्ट्रीमर और गोताखोरों को बुलाया गया। लेकिन घटना के 18 घंटे बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला।

घटना दरअसल शनिवार देर शाम 7:30 बजे की है जब कुबेरपुर का निवासी 23 वर्षीय मानवेंद्र उर्फ मोनू पुत्र रछपाल सिंह कपड़े उतार कर गांव के पास बने तालाब में कूद गया। तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना मोनू के परिजनों को दी इसके बाद पूरे गांव के लोग तालाब पर इकट्ठा हो गए। लेकिन तालाब में दलदल और गहराई के चलते कोई भी तालाब में कूदने की हिम्मत न कर सका। डायल हंड्रेड पर सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया।

पूरी रात सर्च अभियान चलाए जाने के बाद भी मोनू का कुछ पता न चल सका। खबर लिखे जाने तक घटना के 18 घंटे बाद भी एनडीआरफ टीम को युवक को खोजने की सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। वहीं कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू करने में बाधा भी आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार तालाब में कूदा युवक मोनू दिमागी हालत से कमजोर है।

Related Articles

Leave a Comment