Home » शिवसेना ने मनाई वीर शिवाजी की जयंती, तहखाना खुलवाने को करेगी आंदोलन

शिवसेना ने मनाई वीर शिवाजी की जयंती, तहखाना खुलवाने को करेगी आंदोलन

by pawan sharma

आगरा। छत्रपति वीर शिवाजी की जयंती को शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस जयंती को मनाने के लिए शिवसैनिक लालकिला स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर पहुंचे जहां पर सभी शिवसैनिकों ने माल्यार्पण किया और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया।

शिवसेना आगरा के जिला अध्यक्ष वीनू लवानिया का कहना था कि वीर शिवाजी ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए औरंगजेब से लोहा लिया था और उस समय करारा जवाब भी दिया गया जो आज भी इतिहास में दर्ज है। मुगल शासन काल में लालकिले में वीर शिवाजी को कैद करके रखा गया था। इस तहखाने को खुलवाने के लिए शिवसेना आंदोलन चलाएगी जिससे लाल किले को देखने आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक भी शिवाजी के इतिहास से रूबरू हो सके।

उनका कहना था कि यह मांग काफी समय से चली आ रही है लेकिन जिला प्रशासन, ASI और पर्यटन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा लेकिन अब जल्दी आंदोलन चला कर इस मांग को पूरा कराने की कवायदे की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Comment