Home » कब्जा हटाने गई पुलिस टीम को बनाया बंधक, पथराव व फायरिंग में तीन पुलिसकर्मियों सहित सात घायल

कब्जा हटाने गई पुलिस टीम को बनाया बंधक, पथराव व फायरिंग में तीन पुलिसकर्मियों सहित सात घायल

by admin

आगरा। एत्मादपुर के गांव रहनकलां में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक निजी जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम को बंधक बनाकर दबंग कब्जेदारों ने पथराव व फ़ायरिंग कर दी। जिसमें तीन पुलिस कर्मी सहित कुल सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।

दरअसल गांव कला में सुखदेवी नाम की महिला की 6 बीघा जमीन में से गांव के ही युवक पूरन सिंह ने करीब एक बीघा जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग बना ली थी जिसकी शिकायत 2016 में प्रार्थिया ने तहसील के बाद कोर्ट में की। उसके बाद जांच में पाया गया कि पूरन सिंह ने वास्तव में अवैध कब्जा कर रखा है। जिसके बाद आज शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस टीम के साथ एत्मादपुर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग की टीम कब्जा हटाने के लिए पहुंची। लेकिन जैसे ही टीम ने कार्यवाही शुरु की कि विपक्षी भूमाफिया पूरन सिंह ने परिवार सहित टीम पर हमला बोल दिया।

टीम में मौजूद एक दरोगा को हमलावरों ने एक कमरे में बंद कर दिया जिन्हें बचाने के लिए पहुंची प्रशासन की टीम को देखकर लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया गया है कि बचाव में पुलिस और प्रशासन की टीम में हुई फायरिंग की है। बृज की ओर से की गई पथराव में चौकी इंचार्ज छलेसर सहित तीन पुलिसकर्मी और चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया।

गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए इससे पहले की भी कुछ समझ पाते सैकड़ों पुलिसकर्मियों फोर्स मय पुलिस के आला अधिकारियों के गांव में आ गई। उपजिलाधकारी एत्मादपुर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद कब्जा हटाने के लिए आई टीम पर पथराव किया गया है। इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Comment