Home » शिव भक्तों की सुरक्षा और परिक्रमा मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए सेवा आगरा ने सौंपा ज्ञापन

शिव भक्तों की सुरक्षा और परिक्रमा मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए सेवा आगरा ने सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा। श्रावण मास में ताजनगरी के शिव मंदिरों में और उन मंदिरों की परिक्रमा मार्ग में लाखों शिव भक्त उमड़ेंगे। ऐसे में भक्तों की सुरक्षा के लिए सामाजिक संस्था सेवा आगरा ने जनहित में शिव मंदिरों के आसपास व परिक्रमा मार्ग की बदहाली व नारकीय हालत को सुधारने के लिए नगर निगम पहुंचकर अपर नगर आयुक्त के.बी. सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने परिक्रमा मार्ग और शिवालयों के आसपास जगह-जगह गड्ढों की मरम्मत करवाने, शिवालयों के पास उफनते सीवरों के मेन हॉलों की सफाई करवाने, परिक्रमा मार्ग में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने, सावन माह में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति किए जाने, जगह-जगह डस्टबिन रखवाए जाने, परिक्रमा मार्ग में काँटों और नुकीले पत्थरों को हटाने के साथ उबड़ खाबड़ रास्ते को समतल किए जाने की मांग की।

सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट ने कहा कि सेवा आगरा जनजीवन व आम मानव की सुरक्षा को सदैव तत्पर रही है। इसी क्रम में लाखों भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह मांग पत्र दिया गया है। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से कहा कि वे सफाई कर्मियों को निर्देश दें कि डलाबघरों, कंटेनरों व डस्टबिनों से कूड़ा बाहर न बिखरे। साथ ही शहर में कूड़ा ले जाने वाले वाहनों की बॉडी को कवर कराया जाए ताकि जगह-जगह रास्ते में कूड़ा न गिरे और दुर्गंध न फैले।

मांगपत्र सौंपने वालों में सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट के साथ संस्थापिका सुमन गोयल, पार्षद धर्मवीर सिंह, डॉ एसपी सिंह, चेतन वर्मा, हरिओम गोयल, ऋषभ बंसल व भवानी शंकर कुशवाहा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment