Home » पुलिस को देख भाग रहे युवक को पकड़ा, तलाशी पर मिला ये अवैध सामान

पुलिस को देख भाग रहे युवक को पकड़ा, तलाशी पर मिला ये अवैध सामान

by admin

आगरा जिले में अपराधियों की कमर तोड़ और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी पुलिस को शुक्रवार को भी बड़ी सफलताएं हाथ लगी। ताजगंज थाना क्षेत्र पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब विभिन्न अपराधिक मामलों और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ओमप्रकाश पुत्र राजवीर निवासी लकावली थाना ताजगंज को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिली। सूचना पर थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी और शातिर अपराधी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधी ओमप्रकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

दूसरी बड़ी सफलता लोहामंडी पुलिस को मिली। लोहामंडी पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर नीरज पुत्र डालचंद निवासी नई आबादी जगदीशपुरा को गिरफ्तार किया है। इस शातिर तस्कर से क्षेत्रीय पुलिस ने ढाई सौ ग्राम नशीला पदार्थ डायजपाम को बरामद किया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि गश्त करने के दौरान सेंट जॉन्स चौराहे से लोहा मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगी चार्ट की ठेल पर खड़ा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अचानक से भागने लगा। भागते हुए व्यक्ति पर शक होने पर उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ढाई सौ ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ जिसके बाद उस युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उस अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment