Home » देखिये योगी जी, महिला दिवस के दिन विधवा को कैसे खरी-खोटी सुनाई अधिकारी ने

देखिये योगी जी, महिला दिवस के दिन विधवा को कैसे खरी-खोटी सुनाई अधिकारी ने

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में एक तरफ तो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला अधिकारों के लिए बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ एक विधवा महिला के साथ योगी सरकार के बेलगाम अधिकारी कार्यालय में उसका मखौल उड़ा रहे हैं।

70 साल की विधवा सत्ते बेगम पिछले 1 महीने से विधवा पेंशन के लिए समाज कल्याण अधिकारी के यहाँ चक्कर लगा रही है। अधिकारी भी उसे कल-परसों आने की कहकर बहुत दिनों से टाल रहे हैं।

आज तो हद ही हो गई जब अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी बी पी सिंह ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला दिवस के मौके पर इस ढंग से महिला का अपमान नहीं होना चाहिए था लेकिन अधिकारी पद की गरिमा में यह भूल गए।

गरीब महिला रोज विकास भवन इस आस में आती है कि उसकी पेंशन बन जाएगी लेकिन रोज 50 रूपए किराए का खर्च कर वह बड़ी उम्मीद के साथ आती है। जबकि ऊंचे पद पर आसीन अधिकारी उसके साथ इस तरह का व्यवहार कर उसकी उम्मीदों को कमजोर करते जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment