Home » रोड़वेज अधिकारियों ने कैसे सीएम के आदेश को दिखाया ठेंगा, देखिये

रोड़वेज अधिकारियों ने कैसे सीएम के आदेश को दिखाया ठेंगा, देखिये

by admin

आगरा। अभी हाल ही में झरना नाले पर हुए बस हादसे में 29 यात्रियों की मौत ही जाने के बाद सूबे के मुखिया ने परिचालन से संबंधित कुछ दिशा निर्देश दिए हैं लेकिन इन आदेशों को आगरा के रोडवेज अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है।

ताजा मामला आगरा के आईएसबीटी का है। इस बड स्टैंड
से वातानुकूलित शताब्दी बस यू०पी० 87 टी 1554 को आगरा से बरेली जाना था लेकिन विभाग ने परिचालक को जो बस दी उसका कंडक्टर वाली साइड के टायर में गहरा गड्ढा हो रहा था और टायर की स्थिति भी ठीक नही थी। परिचालक ने इस बस को ले जाने से मना कर दिया तो आईएसबीटी इन्चार्ज संजीव शर्मा उसी बस को ले जाने के लिए को परिचालक पर दवाब बनाने लगे।

इस घटना की जानकारी हुई तो जब यात्रियों ने हंगामा काटा और कट लगे टायर वाली बस में जाने से मना कर दिया। यात्रियों ने एआरएम को मौक़े पर बुला लिया। पहले तो रोडवेस अधिकारी न नुकूर करने लगे लेकिन यात्रियो के दवाब के आगे रोडवेज अधिकारियों ने उस ख़राब टायर वाली बस को स्थागित करके रोडवेज की पिंक सेवा को 3 बजे बरेली भेजा। इसी बस में बरेली की सारी सवारियां गयी।

यात्रियों की जागरूकता के चलते एक और हादसा होने से बच गया लेकिन खराब टायर के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योकि रोडवेज के एआरएम फोर्ट और आईएसबीटी इंचार्ज संजीव कुमार लापरवाही बरते हुए इसी बस को भेजना चाहते थे।

Related Articles

Leave a Comment