Home » विद्युत उपकरण और ट्रांसफार्मर चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर शिकंजा, दो गिरफ्तार

विद्युत उपकरण और ट्रांसफार्मर चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर शिकंजा, दो गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। अपराधियों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बसई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रात्रि के समय विद्युत उपकरण व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चोरों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी के विद्युत तार और ट्रांसफार्मर बरामद किया है। पुलिस ने दोनो शातिर चोरों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी पूर्वी ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए रात्रि के समय बसई थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी गढ़ी बाजना राजस्थान की ओर से तेजी के साथ पिकअप गाड़ी आई। उस गाड़ी को रोकने के लिए सिपाहियों ने हाथ दिया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नही रोकी। करीब 2.5 किलोमीटर पीछा करने के बाद गाड़ी को ओवरटेक करके रोका गया। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार तीन लोग तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए लेकिन ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए शातिर चोर सुरेंद्र सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी गढ़ी बाजना भरतपुर राजस्थान और इंचारम पुत्र मानसिंह निवासी बसेड़ी धौलपुर राजस्थान है। वहीं नरेश पुत्र मुंशी सिंह थाना बसई, मनोज पुत्र रघुवीर निवासी बसेड़ी धौलपुर, और वकील निवासी गढ़ी बाजना राजस्थान मौके से फरार हो गए।

एसपी पूर्वी ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया कि वो लोग रात के अंधेरे में बिजली की मोटर, तार, ट्रांफार्मर और अन्य बिजली के उपकरणों को चुराते है और दूसरे राज्यों में बेच देते हैं। अभी वो तोड़ा वाला सिंगनापुर करौली से ट्रांसफार्मर चुराकर लाये है और जून माह में तांतपुर से भी एक बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी किया था। यह शातिर चोर पूरी तरह क्षेत्र के रेकी के बाद वारदात को अंजाम देते है और माल को दूसरे राज्य में बेच देते है जिससे कोई पकड़ में न आये।

पकड़े गए शातिर चोरो से मैक्स पिकअप वाहन, एक देशी तमंचा कारतूस सहित, 16 केवी का एक विधुत ट्रांसफार्मर, तीन केबिल एल्मुनियम तार की, लाइन काटने का प्लास और कटआउट बरामद किए है। दोनो शातिरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर दी है और फरार अभियुक्तों को पकड़ने के प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Comment