Home » रूबेला और खसरे के टीके लगाए जाने के बाद स्कूली बच्चों की बिगड़ी हालत, हड़कंप

रूबेला और खसरे के टीके लगाए जाने के बाद स्कूली बच्चों की बिगड़ी हालत, हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूली बच्चों को रूबेला और खसरे का टीका लगाए जाने के बाद स्कूली बच्चों की हालात बिगड़ गयी और बच्चे बेहोश हो गए। रूबेला और खसरे का टीका लगने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ते ही स्कूल प्रशासन और अध्यापकों ने बच्चों को लेकर पिनाहट के सीएचसी की ओर दौड़ लगा दी। जहाँ बच्चों को भर्ती कराया गया और बच्चों का इलाज शुरु किया गया लेकिन स्थित गंभीर देखते हुए सीएचसी चिकित्सको ने बच्चों को आगरा के लिए रेफर कर दिया है।

मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज का है। सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को रूबेला और खसरे के टीके लगाए जा रहे है। इस अभियान के तहत स्कूल में टीकाकरण चल रहा था। रूबेला और खसरे के टीके लगते ही 3 छात्र छात्राओं की हालात बिगड़ने लगी। जिसे देखकर अध्यापकों और चिकित्सक के हाथ पांव फूल गए।

इस अभियान के दौरान स्कूल के 80 बच्चों को रूबेला और खसरे की वैक्सीन लगाई गई थी लेकिन जैसे ही तीन बच्चों की हालत बिगड़ी तो चिकित्सा विभाग ने स्कूल में टीकाकरण के कार्य को रुकवा दिया।

Related Articles

Leave a Comment