Home » विद्युत पोल से टकराकर स्कूल बस हुई दुघर्टनाग्रस्त, अभिभावकों ने लगाई दौड़

विद्युत पोल से टकराकर स्कूल बस हुई दुघर्टनाग्रस्त, अभिभावकों ने लगाई दौड़

by admin

आगरा। शनिवार सुबह कुछ अभिभावकों के घर में कोहराम मच गया जब उन्हें पता चला कि जिस स्कूल बस में उनके बच्चे स्कूल के लिए निकले है वो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस घटना की सूचना मिलते ही अभिभावकों के हाथपांव फूल गए और उन्होंने स्कूल की ओर दौड़ लगा दी लेकिन गनीमत थी कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ जिसके बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों न राहत की सांस ली।

घटना शनिवार सुबह की है। रोजाना की तरह स्प्रिंग्डल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी लेकिन मलपुरा थाना क्षेत्र के गढ़सानी गांव के समीप स्कूल बस के ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस विद्युत पोल को तोड़ती हुई पेड़ से जा टकराई। इस घटना में बच्चों की चीखपुकार निकलने लगी। किसी बच्चे के हताहत न होने पर ड्राइवर ने राहत की सांस ली और इस घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन और क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने बच्चों को बाहर निकलवाया और दूसरी बस से बच्चों को स्कूल भिजवाया।

हादसा सुबह करीब आठ का बताया जा रहा है। उस समय बस गांव गढ़सानी, कराहरा, मनिया से बच्चों को लेकर विद्यालय लौट रही थी। बस में करीब चार दर्जन बच्चे थे लेकिन गनीमत रही कि कोई बच्‍चा हताहत नहीं हुआ। हालाकि इस हादसे की दहशत ने बच्‍चों को झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद बच्‍चे स्‍कूल को पहुंचे लेकिन उनके चेहरों पर डर साफ दिखाई दे रहा था।

फिलहाल घटना कैसे हुई यह तो जांच का विषय है लेकिन उस समय अगर विद्युत पोल में करंट आ रहा होता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था।

Related Articles

Leave a Comment