Home » सत्यमेव जयते ने जेल से रिहा कराएं 16 बंदी, दिलाई गीता की शपथ

सत्यमेव जयते ने जेल से रिहा कराएं 16 बंदी, दिलाई गीता की शपथ

by admin

आगरा। जिला जेल आगरा में कई बंदी ऐसे हैं जिनकी सजा तो पूरी हो चुकी है लेकिन जुर्माना राशि अदा न कर पाने के कारण सजा भोग रहे हैं। ऐसे ही 16 कैदियों का सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने जुर्माना जमा करके उनको जेल से रिहा कराया।

शुक्रवार की सुबह सत्यमेव जयते के पदाधिकारी जिला जेल पहुंचे और जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा से मुलाकात कर ऐसे बंदियों का ब्यौरा लिया जिनकी सजा पूरी हो चुकी है लेकिन उन पर कुछ जुर्माना भी लगा है। आर्थिक स्थिति ठीक न हो पाने के कारण वह जुर्माना जमा कराने में सक्षम नहीं थे। जेल प्रशासन द्वारा ऐसे 16 बंदियों की सूची उपलब्ध कराई गई।

सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने 16 बंदियों के 54750 रुपये का जुर्माना जमा किया। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उन बंदियों को तत्काल छोड़ दिया गया। जेल से छूटने के बाद सत्यमेव जयते ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने सभी बंदियों को गीता की शपथ दिलाई कि वह अब कभी भी गलत काम नहीं करेंगे, जिससे कि उनको दोबारा जेल का मुंह देखना पड़े।

ट्रस्टी मुकेश जैन गौतम सेठ, रमन भल्ला, एड.अनिल गोयल एवं नरेश पारस ने बंदियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा एवं जेलर संजीव कुमार सहित जेल कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

इनको मिली रिहाई

सुनील उर्फ राघवेंद्र पुत्र रामवीर सिंह
भूरी सिंह उर्फ भूरा पुत्र सोरन सिंह
दीपक पुत्र टुल्लू
मोनू पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह
आमिर पुत्र सब्बन
गुल्लू पुत्र ओमप्रकाश
काले उर्फ नेपाली पुत्र वोरेलाल समीर पुत्र शमशेर
विपिन पुत्र मंगल सिंह
शिवम उर्फ देवा पुत्र मनोहर सिंह भदौरिया
सनी उर्फ हनी पुत्र मुरारी शर्मा राजू पुत्र अशोक
अर्जुन पुत्र रामप्रसाद
अमरदीप पुत्र रमेश
रोमियो पुत्र मुकेश
अजय कुमार पुत्र राकेश कुमार

Related Articles

Leave a Comment