Home » एनसीसी स्वच्छता पखवाड़े के तहत पोइया घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

एनसीसी स्वच्छता पखवाड़े के तहत पोइया घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

by admin

आगरा। एनसीसी मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को दयालबाग शिक्षण संस्थान के 54 एनसीसी कैडेट्स ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पोइयाघाट स्थित मोक्षधाम पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान शुरू किए जाने से पहले एनसीसी कैडेट्स ने पोइयाघाट और मोक्षधाम में उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया और भारत के को स्वच्छ बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्वप्न को साकार करने में प्रत्येक नागरिक की प्रतिभागिता होने पर जोर दिया। उसके बाद एनसीसी कैडेट्स के साथ उपस्थित जनमानस ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान कैडेट्स ने मोक्षधाम के अंदर की गंदगी की सफाई कर कूड़े को एकत्रित किया और उसका निस्तारण भी किया। इतना ही नही पोइया घाट यमुना किनारे को भी स्वच्छ बनाया गया।

एनसीसी अधिकारी कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट मनीष कुमार ने बताया कि हर स्थान को स्वच्छ बनाने की कवायदे की जा रही हैं। इसलिए एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत पोइयाघाट के मोक्षधाम को स्वच्छ बनाया है। क्योंकि जीवन यात्रा का अंतिम स्थल यही है और इसे भी हमे स्वच्छ रखना है। इस दौरान एनसीसी अधिकारी कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट मनीष कुमार ने कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और क्षेत्रीय लोगों से भी स्वच्छता अभियान की अपील की जिससे यह अभियान एक दिन का न रहकर रोज चले और लोग श्रम दान कर देश को स्वच्छ बनाने में सहयोग करे।

इस अभियान का संचालन सीनियर अंडर अफसर शिवम् तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सार्जेंट अवनीशधन, कैडेट नवीन कुमार, दीपांशु राणा, रुपेश, अनुज, लव, दिव्यांशु, पुरषोत्तम झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment