Home » सहारनपुर पुलिस ने आगरा में तैनात इंस्पेक्टर को किया गिरफ़्तार, ये था मामला

सहारनपुर पुलिस ने आगरा में तैनात इंस्पेक्टर को किया गिरफ़्तार, ये था मामला

by pawan sharma

आगरा। जीआरपी कंट्रोल रूम के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर ललित त्यागी के एक लूट में शामिल होने और उनकी गिरफ्तारी ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के बाद से जीआरपी थानों में भी चर्चाए जोरो पर चल रही है। सरहनपुर पुलिस ने लूट के एक मामले में जीआरपी कंट्रोल रूम के प्रभारी इंस्पेक्टर ललित त्यागी को लोहामंडी थाने से बीती रात गिरफ्तार किया है। सहारनपुर पुलिस ने बीती रात से ललित त्यागी से सुबह तक पूछताछ की और फिर उसे सहारनपुर ले गई।

मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में दाे दिन पहले गेंहू व्यापारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि इस डकैती का पूरा तानाबाना आगरा जीआरपी इंस्पेक्टर ने बुना और अपने साथियों के साथ मिलकर गेहूं व्यापारी ससे ₹9 लाख लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने आगरा के जीआरपी इंस्पेक्टर ( कंट्राेल रूम प्रभारी) ललित त्यागी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्राें के अनुसार इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से करीब ₹5 लाख की बरामदगी भी पुलिस ने कर ली है। डकैती की वारदात के बाद पीड़ित ने क्षेत्रीय पुलिस को बताया था कि लुटेरे पुलिस की वर्दी में आए थे और ₹9 लाख लूट कर फरार हो गए।

इस वारदात के बाद पुलिस ने जब लूट करके भागे इन लोगों की तलाश की तो सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के राेहाना टोल टैक्स पर बदमाशाें की गाड़ी का नंबर ट्रेस हो गया। इसके बाद पुलिस को लुटेराें तक पहुंचने में देर नहीं लगी। पुलिस को जैसे ही पता चला कि गाड़ी आगरा की है तो क्षेत्रीय पुलिस की एक टीम आगरा ही पहुंच गई । पुलिस ने लुटेरों को आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया इनमें आगरा के ही जीआरपी थाने का इंस्पेक्टर भी शामिल थे।

सहारनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को पूरा किया और फिर अपने साथ सहारनपुर ले गयी।

Related Articles

Leave a Comment