Home » पार्सल माल चुराने वाले गिरोह पर कसा आरपीएफ़ का शिकंजा

पार्सल माल चुराने वाले गिरोह पर कसा आरपीएफ़ का शिकंजा

by admin

आगरा। ट्रेनों की एसएलआर बोगी से पार्सल माल की बढ़ रही चोरी की वारदातों से रेलवे में हड़कंप मच हुआ है। एसएलआर बोगी से बुकमाल को चोरी करने वाले गिरोह को खत्म करने के लिए आरपीएफ विशेष अभियान चला रही है। शुक्रवार को आरपीएफ़ आगरा फोर्ट को इस अभियान में सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ फोर्ट ने मुख्यालय की टीम के साथ टूंडला स्थित भारत माता चौक से इस शातिर बदमाश को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ फोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपी के धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा आरपीएफ आगरा फोर्ट इंसेक्टर ओपी यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

आरपीएफ आगरा फोर्ट इंसेक्टर ने बताया कि ट्रैन के एसएलआर बोगी से पार्सल माल की चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। उनमें से एक मुकदमे में यह कार्यवाही की गई है। मुखबिर की सूचना पर टूंडला भारत माता चौक से आरोपी ओम नारायण उर्फ डब्बू पुत्र किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो ट्रैवलर बुफर, दो पैनासाउंड के स्पीकर, सहित अन्य सामान बरामद किया है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने बताया कि इसका एक साथी अभी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है।

आरपीएफ़ आगरा फोर्ट इंसेक्टर ओपी यादव ने बताया कि शातिर बदमाश यात्री गाड़ियों में निज़ामुद्दीन व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर से ट्रेन ड्राइवर का भेष बनाकर गाड़ियों के फ्रंट SLR के पास गार्ड ब्रेक व महिला कम्पार्टमेंट में आम सवारियो को ट्रेन से चढने से रोककर गाड़ी स्टार्ट होने के बाद छेनी/ पेचकस व हथौड़ा की मदद से SLR की प्लाई/आयरन शीट काटकर बुक कन्साइनमेंट/ लीज की चोरी कर अपने बैगों में माल भरकर जहाँ भी ट्रेन TOS व बंचिंग में खड़ी होती है वही चोरी किया हुआ माल लेकर उतर जाते है और जरूरत पड़ने पर ACP भी कर देते थे।

Related Articles

Leave a Comment