Home » सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाई

सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाई

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ शहर के मुख्य जैन मन्दिर चौराहे से किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान 17 जून से लेकर 22 जून तक शहर भर में मनाया जायेगा। इस अभियान के दौरान कई जनजागरूकता कार्यक्रम होंगे जिसके माध्यम से आमजनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे सड़क पर लापरवाही से होंने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सके और वाहन चालक का जीवन भी सुरक्षित बना रहे।

इस अभियान के शुभांरभ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि आजकल वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नही करते है जबकि यह नियम उनकी जानमाल की सुरक्षा के लिए है। इन नियमो की अहमियत समझाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। देखने मे मिलता है कि दुपहिया वाहन (मोटरसाइकिल) चलते समय चालक को हैलमेट पहनना और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते समय चालक को सीट बैल्ट का उपयोग करना चाहिये लेकिन ऐसा नही होता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल का कहना था कि जनजागरूकता करने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के विरूद्ध नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

ट्रैफिक विभाग इस अभियान के दौरान जो लोग वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का उपयोग नही करेंगे, तेज गति से वाहन चलायेंगे, रेड लाइट जम्प करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्यवाई की जाएगी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग के साथ नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले निशाने पर रहेंगे। इस दौरान ओवर लोडिंग यात्री वाहनों के साथ वाहनों में सेफ्टी डिवाइस जैसे-साइड मिरर, इंडीकेटर व व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप और व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस, परमिट व प्रदूषण की जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment