Home » लाल ड्रेस वालों का जंगी ऐलान

लाल ड्रेस वालों का जंगी ऐलान

by pawan sharma

आगरा। रेल यात्रियों के सामान को अपने सिर पर उठाकर उनकी ट्रेन तक पंहुचा कर रोजी रोटी कमाने वाले रेलवे के समस्त कुली ने एक बार फिर रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार से उन्हें ग्रुप डी में भर्ती करने की मांग उठाई है। रेलवे कुली एसोसिएशन की ओर से पूरे देश में बुधवार को रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किए गए।

इस प्रदर्शन की झलक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिली। इस रेलवे स्टेशन पर रेलवे कुली वर्ग ने 2 घंटों तक अपने कार्य को ठप रखा और केंद्र सरकार और रेलवे विभाग से कुली वर्ग को रेलवे ग्रुप डी में भर्ती करने की एक बार फिर मांग उठाई। कुली एसोसिएशन ने बताया कि रेलवे की ओर से उन्हें कुली का बिल्ला दिया गया है और मेडिकल की भी सुविधा दी गई है लेकिन यह सुविधाएं उनके लिए नाकाफी साबित हो रही है क्योंकि अब हर यात्री के बैग में ट्रॉली बैग होता है और रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर लगा दिए गए हैं जिससे रेलयात्री अब अपना सामान उठाने के लिए रेलवे कुली को हायर नहीं करते। इस कारण रेलवे कुली खाली हाथ बैठे रहते हैं।

कुलियों को अब तो रोजी रोटी के भी लाले पड़ने लगे हैं जिससे रेलवे कुली वर्ग की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। इस स्थिति को सुधारने के लिए रेलवे कुली एसोसिएशन ने रेल बजट में कुली वर्ग को ग्रुप डी में शामिल कराए जाने की मांग उठाई है।

Related Articles

Leave a Comment