Home » राशन कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाई करने गए पूर्ति निरीक्षक के साथ हुई मारपीट

राशन कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाई करने गए पूर्ति निरीक्षक के साथ हुई मारपीट

by admin

फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र गांव नगला सेंधलाल में राशन डीलर की ओर से गरीबो के राशन की कालाबाजारी करने की मिली शिकायत पर कार्यवाही करने पहुँचे पूर्ति निरिक्षक सुनील कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। पूर्ति निरीक्षक को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस घटना स्थल पहुँच गयी। पुलिस ने ग्रमीणों की पकड़ से पूर्ति निरीक्षक को मुक्त कराया। इस घटना से नाराज पूर्ति निरीक्षक ने क्षेत्रीय थाने में गांव के प्रधान सहित कई ग्रामीणों और राशन डीलर के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गांव नगला सेंधलाल का जो राशन डीलर था उसके यहाँ राशन डीलर में अनिमित्ताएं पाई गई थी जिसके खिलाफ एफआईआर कराई गई थी और उसके कोटे को खत्म कर उसके समान को दूसरी जगह भेजा जा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। क्षेत्रीय पुलिस की मदद से माल को ले जाया जा रहा था लेकिन जैसे ही माल लेकर हाइवे पर पहुँचे तो पुलिस की गाड़ी आगे निकलते ही गांव के लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उन्हें बंधक बनाकर गांव ले गए जहाँ उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई। करीब तीन घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया।

मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें ग्रमीणों से मुक्त कराया। पीड़ित का कहना है कि सभी लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है अगर पुलिस मौके पर न होती तो उनके साथ गांव में कुछ भी हो सकता था। पुलिस ने भी पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित 15 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment