Home » पिछले 25 साल से है दोस्ती, राम लक्ष्मण कहते है इन्हें

पिछले 25 साल से है दोस्ती, राम लक्ष्मण कहते है इन्हें

by pawan sharma

आगरा। बात सन 1993 की है जब मून टीवी के डायरेक्टर राहुल पालीवाल और सीईओ राजीव दीक्षित ने सन 1993 में आगरा डायरी के नाम से आगरा शहर के लोगों तक खबरें पहुंचाने का काम शुरू किया था। दिन रात एक कर यह दो चेहरे आगरा के लिए राम और लक्ष्मण बने। सन 1993 से लेकर सन 1998 यानी लगातार 5 साल समय के अनुसार काम, दिन रात मेहनत,कर आगरा डायरी ने 5 साल के अंदर अर्श से लेकर फर्श तक की कहानी रच डाली।

अब 5 साल का समय पूरा हो चुका था और आगरा शहर के लिए राहुल पालीवाल और राजीव दीक्षित यह नाम अब कोई नया नहीं था। सन 1998 में इन दो नामो ने एक और रचना की। सन 1998 से लेकर 2000 तक आगरा के इन केबल नेटवर्क में इन दो चेहरों ने काम किया । लोगों को खबरें पहुंचाई और उसके बाद सन 2000 में ही उत्तर भारत का सबसे पहला लोकल नेटवर्क मून न्यूज़ की स्थापना की गई। 2000 से लेकर 2018 लगातार 18 वर्षों तक खबरों की दुनिया में अलग पहचान रखने वाले मून न्यूज़ ने देश और दुनिया के स्तर पर अपना नाम कमाया। न जाने कितने हजारों सैकड़ों बच्चे मून न्यूज़ के वार्षिक खेल आयोजन मूल ओलंपिक के जरिए देश और दुनिया में नाम कमा चुके हैं। इसी चैनल के आज ना जाने कितने पत्रकार रीजनल और नेशनल चैनल में काम कर रहे हैं।

18 साल बाद खबरों की दुनिया में अपने नाम से पहचाने जाने वाला उत्तर भारत का एकमात्र लोकल चैनल मून न्यूज़ ने एक और नए कलेवर नए जोश के साथ आगाज कर दिया है। नेट विजन से टाईअप ,आगरा के तीन हेडेन्ट के साथ टाई-अप,सोशल मीडिया Facebook और YouTube के जरिए अब मून न्यूज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गया है और दावा किया जा रहा है कि अगले ही दिनों में मून न्यूज़ अपनी एक अलग पहचान रखेगा। राहुल पालीवाल और राजीव दीक्षित यह एक ऐसी जोड़ी है कि आगरा में इन्हें राम और लक्ष्मण के नाम से जाना जाता है। 25 साल यह पुरानी दोस्ती आज भी कायम है और मून न्यूज़ लोगों के दिलों में विश्वास बना चुका है।

Related Articles

Leave a Comment