Home » सरंक्षण गृह में रह रहे बच्चों के साथ रेलवे पुलिस ने मनाई होली

सरंक्षण गृह में रह रहे बच्चों के साथ रेलवे पुलिस ने मनाई होली

by pawan sharma

आगरा। रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था के संरक्षण में रह रहे बच्चों को होली की खुशियां देने के लिए रेलवे पुलिस और जीआरपी ने मिलकर होली के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया। होली के इस आयोजन में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पुलिस कर्मियों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी बीके पचौरी और जीआरपी प्रभारी विजय चक ने बच्चों के चंदन और गुलाल लगा उन्हें होली की शुभकामनाएं दी और उन्हें रंग गुलाल भी भेट किये जिससे वो इस पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मना सके। बच्चों ने भी सभी को गुलाल लगाया और फिर एक दूसरे के साथ गुलाल से होली खेल कर इसका आनंद लिया।

रेलवे स्टेशनों पर कभी आवारा बेसहारा घूमने वाले यह बच्चे भी पुलिस अधिकारियों के इस में प्रेम को देख अभिभूत नजर आए। आरपीएफ कैंट प्रभारी बी के पचौरी का कहना था तमाम लोग होली अपने परिवार और मित्रों के साथ मनाते हैं लेकिन इन बेसहारा और गरीब बच्चों के साथ होली मानकर उनके जीवन मे रंग भरने का प्रयास किया है। इन बच्चों के साथ होली खेलना एक अनूठा अनुभव रहा। उन्होंने संस्था से इन बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के प्रयास करने की भी बात कही।

संस्था से जुड़े लोगों का कहना था कि चाइल्ड लाइन संस्था मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए कार्य करती है। इतना ही नही जो बच्चे स्टेशन पर आवारा घूमते है उन्हें संरक्षण देकर उनके जीवन को संवारने का काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment