Home » पेड़ से टकराया ट्रक तो दौड़े रेलवे के अधिकारी, जाने क्यों

पेड़ से टकराया ट्रक तो दौड़े रेलवे के अधिकारी, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के चमरोला रेलवे स्टेशन पर टूंडला से रेलवे का सामान लेकर चमरोला स्टेशन पर आ रहा ट्रक स्टेशन से 500 मीटर पहले ही पेड़ से टकरा गया जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटनाक्रम लगभग 9:30 बजे का है। सुबह 8:00 बजे टूंडला रेलवे स्टेशन से 39 वर्षीय मुकेश कुमार रेलवे ट्रक संख्या URX 570 से रेलवे का सामान लेकर चमरोला रेलवे स्टेशन पर आ रहा था। तभी स्टेशन से लगभग 500 दूरी पहले अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गया। जिसमें बैठे ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र कालीचरन निवासी लोधई थाना सहपऊ, हाथरस सहित सुनील महावीर, प्रवेश, वीरेंद्र, गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई। सुनकर गांव वासी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और उन्होंने हंड्रेड डायल पर सूचना की। सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल भी घटनास्थल पहुंची। इधर रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे जिसमें एसएसई पीडी टंडन, नरेंद्र सिंह एवं बाईसी घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Comment