Home » सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने को रेलवे प्रशासन ने उठाया ये कदम

सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने को रेलवे प्रशासन ने उठाया ये कदम

by admin

आगरा। पानी की खाली बोतलो से स्टेशनों पर होने वाली गंदगी से निपटने के लिए आगरा रेल मंडल ने कवायदे करना शुरू कर दिया है। रेलवे ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कम करने के लिए आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक मशीन लगाई गई है जिसमे यात्री पानी की खाली बोतल डालेंगे तो उसका निस्तारण हो जाएगा।

रेलवे ने देश भर के स्टेशनों और सिंगल यूज़ प्लस्टिक को दो अक्टूबर से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। सिंगल यूज़ प्लस्टिक की बोतल को नष्ट करने का विकल्प अभी तक उपलब्ध नही हो पाया है इसलिए रेलवे ने इस सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बोतल को नष्ट करने के लिए मशीनें लगाई जा रही है। यह मशीन पूरी तरह से भारत के निर्मित है। इन मशीनों में पानी की खाली बोतल डालने से वो पूरी तरह से नष्ट हो जाती है। यहाँ वहाँ बिखरी बोतलो से गंदगी नही होगी और स्टेशन भी साफ सुथरा नजर आएगा।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव का कहना है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसलिए रेलवे विभाग ने यह कदम उठाया है। स्टेशन पर लगी मशीन का यात्री उपयोग कर रहे है और इसके प्रति उन्हें जागरूक भी बनाया जा रहा है जिससे यात्री पानी की खाली बोतल को इधर उधर न फेंके बल्कि इस मशीन में डालकर उसे नष्ट कर दे।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन में पानी की खाली बोतल डालने पर यात्री को मशीन में अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा और फिर इस बोतल को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment