Home » सावन माह में लगने वाले प्राचीन राजेश्वर महादेव मेला की तैयारियां हुई शुरू

सावन माह में लगने वाले प्राचीन राजेश्वर महादेव मेला की तैयारियां हुई शुरू

by pawan sharma

आगरा। सावन माह में लगने वाले प्राचीन राजेश्वर महादेव मेले की तैयारियां अभी से शुरु हो गयी है। मंगलवार को प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस मेले के आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान सावन माह के पहले सोमवार को लगने वाले मेले की रूप रेखा तैयार की गई और
प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर 2019 मेला कमेटी के अध्यक्ष की भी घोषणा की गई। ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की आम सहमति से कपिल नारायण मिश्र को 2019 मेला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित मेला कमेटी के अध्यक्ष का स्वागत किया और फिर सभी ने मिलकर भगवान शिव के दर्शन किये और विधि विधान से आराधना की।

मेला कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल नारायण मिश्र का कहना था कि इस बार के मेले का आयोजन भव्य होगा। इस मेले को इस बार ऐसी दिशा दी जाएगी जो भविष्य में होने वाले मेला अध्यक्ष के लिए मिशाल बने और लोग 2019 के मेले को याद रखे। जल्द ही मेले आयोजन कमेटी बनाई जाएगी जिससे मेला आयोजन के कार्य समय से पूरे हो सके।

प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वशिष्ठ का कहना था कि हर बार मेला आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष की घोषणा की जाती है। इस बार कपिल नारायण मिश्र को यह जिम्म्मेदारी सौंपी गई है। उनके अध्यक्ष बनाने पर सभी को खुशी है और उम्मीद है कि इस बार का मेला आयोजन पहले के आयोजन से भव्य हो।

Related Articles

Leave a Comment