Home » चिकित्सक की लापरवाही पर मौत की भेंट चढ़ी गर्भवती, पीड़ित परिवार ने दी तहरीर

चिकित्सक की लापरवाही पर मौत की भेंट चढ़ी गर्भवती, पीड़ित परिवार ने दी तहरीर

by admin

आगरा। सदर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरम कॉलोनी स्थित पब्लिक वेलफेयर हॉस्पिटल एक बार फिर लापरवाही को लेकर चर्चाओं में आ गया है। पहले भी इस हॉस्पिटल में कई मौतें हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस हॉस्पिटल की ओर आंखे मुंद कर बैठे है। गुरुवार को भी हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा। पीड़ित परिजन और हिंदुवादी संगठनों ने जमकर हंगामा काटा। हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना पर कई थानों का फ़ोर्स मोके पर पहुँच गया।

आपको बता दे कि कहरई निवासी राकेश ने अपनी गर्भवती गीता उम्र 32 साल, को 24 अगस्त को डॉक्टर कहकशां खान के हॉस्पिटल में पेट दर्द को लेकर एडमिट कराया था। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पेट में ही मर चुका है और उसको एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि 27 अगस्त को शरीर में इंफेक्शन बताया और बिगड़ने पर बिना इलाज करे उसे डिस्चार्ज कर दिया। राकेश पत्नी गीता को घर ले आया। देर रात पत्नी कि तबियत खराब होने पर वह उसे लेकर जीआर हॉस्पिटल पहुँचा वहां डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर में इंफेक्शन फैल गया है। 28 अगस्त की रात गीता की मौत हो गयी। उस समय परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। ये बात हिंदुवादी संगठन के गोविंद पराशर ओर बंटी ठाकुर की पता लगी तो वह पीड़ित परिवार को लेकर हॉस्पिटल पहुँचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा कर दिया।

मृतका के पति ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि शरीर में इंफेक्शन फैल गया था, ये बात उनसे छुपाई गई और हॉस्पीटल से छुट्टी कर दी। इस मौके पर आक्रोशित परिजनों ने जाम भी लगाने का प्रयास किया। सूचना पर कई थानों के फ़ोर्स मोके पर पहुच गया और समझ बुझाकर मामला शांत कराया। पीड़ित ने डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।

Related Articles

Leave a Comment