Home » पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में प्रसपा ने किया कमिश्नरी का घेराव, निष्पक्ष जांच की मांग

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में प्रसपा ने किया कमिश्नरी का घेराव, निष्पक्ष जांच की मांग

by admin

आगरा। झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला राजनैतिक रूप ले चुका है। सबसे पहले सपा पार्टी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद आप पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और अब प्रसपा इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेने में जुट गई है।

सोमवार को प्रसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले को लेकर कमिश्नरी का घेराव किया और नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान प्रसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की।

प्रसपा नेताओं का कहना था कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता चला जा रहा है और अब एनकाउंटर के नाम पर निर्दोषों की हत्या भी की जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रसपा नेताओं ने राज्यपाल महोदया से प्रदीप यादव एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाने की मांग की।

प्रसपा नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगर इस ज्ञापन पर कोई उचित कार्यवाही नही हुई तो प्रसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Leave a Comment