Home » सैय्यद की ईमानदारी पर गदगद हुई पुलिस

सैय्यद की ईमानदारी पर गदगद हुई पुलिस

by pawan sharma

आगरा। एक तरफ समाज में जहाँ अपराध और लोगो के बीच लालच बढ़ रहा है तो दूसरी ओर आज भी ईमानदारी से कार्य करने वाले लोगों की कमी नही है। ऐसा ही कुछ सोमवार को देखने को मिला जब एक मुस्लिम युवक एटीएम में मिले 5000 हजार रुपये पुलिस को सुपुर्द करने के लिए पहुँचा और अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की। मुस्लिम युवक से जब पैसे के बारे में पुलिस ने पूछा तो उसने एटीएम में पैसे मिलने की बात बताई और कहा कि यह पैसे उसके नही है बल्कि किसी और के एटीएम में रह गए थे। पुलिस ने युवक से पांच हजार अपनी सुपुर्दगी में लिये और कानूनी कार्यवाही को पूरा कराया और मुस्लिम युवक सैय्यद की पीठ थपथपाई।

मुस्लिम युवक सैय्यद ने बताया कि वो पैसे निकालने के लिए संजय पैलेस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम गया था। एटीएम में जैसे ही उसने अपना एटीएम कार्ड डालने का प्रयास किया तो पहले से ही किसी का पेंडिंग ट्रांजेक्शन चल रहा था। ट्रांजेक्शन खत्म होते ही 5000 रुपये निकल आये। यह देखकर वो चौंक गया और पैसे लेकर सीधे थाने आ गया। पुलिस ने सैय्यद की ईमानदारी के लिए उसकी पीठ थपथपाई और कानूनी कार्यवाही को पूरा कराकर पैसे जमा कर लिए।

इस कार्य को करके सैय्यद काफी उत्साहित दिखाई दिया। उसका कहना था कि ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी के कारण किसी का पैसा एटीएम में अटक गया था जो ट्रांजेक्शन पूरा होने पर स्वयं निकल आया। उस पैसे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment