Home » फतेहाबाद में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

फतेहाबाद में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

by admin

फतेहाबाद। व्यापारियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, उनके साथ फतेहाबाद पुलिस मौजूद है, उक्त विचार थाना फतेहाबाद में शनिवार को इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने कस्बे के व्यापारियों की बैठक में व्यक्त किये। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था करने की भी बात कही।

बैठक के दौरान थाना इंस्पेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि पुलिस का सहयोग करें और अपने यहां काम करने वाले कामगारों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करायें। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी व तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित मौजूद रहे। बैठक में इंस्पैक्टर ने बताया कि यदि किसी व्यापारी को बैंक में पैसा जमा करने जाते समय सुरक्षा के लिहाज से कोई परेशानी है तो वह पुलिस को बता सकता है उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी।

इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर, चेयरमेन प्रतिनिधी राजकुमार च‌क, डा. विजेंद्र शर्मा, डा. हरिओम शर्मा, मुन्नालाल त्यागी, मनीष चक, नितिन पंक्षी, अभिनव लोहिया, गोविंद वर्मा, अमित गोरख, श्यामवीर गुर्जर, हरिओम सभासद, सौरभ शर्मा, प्रमोद गुप्ता भोला, सोनू गुप्ता सहित बडी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment