Home » डकैती और अपहरण मामले में पुलिस को मिली सफ़लता, अपहृत पिता-पुत्र की सकुशल बरामदगी

डकैती और अपहरण मामले में पुलिस को मिली सफ़लता, अपहृत पिता-पुत्र की सकुशल बरामदगी

by pawan sharma

आगरा। एसएसपी की सख्ती के चलते अपराध के दो मामलों में पुलिस को सफलता मिली है। एत्मादउद्दौला में डकैती डालने वाले पकड़ में आ गए हैं तो वही इरादतनगर में व्यापारी पिता-पुत्र का अपहरण करने वाले पकड़ लिए गए हैं। यह गुर्जर गैंग के सदस्य हैं। इसके अलावा सिकंदरा में चांदी लूट में अन्य आरोपियों को पकड़ने को टीम बंगलुरू गई है।

एत्मादउददौला के नगला रामबल में एक घर में मकान मालिक और किराएदार के यहां डकैती पड़ी थी। पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी। जिन-जिन स्थानीय अपराधियों पर शक था उनसे पूछताछ की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सात लोग पकड़ लिए हैं। इनके द्वारा ही यह डकैती डाली गई थी। इसमें से पांच फिरोजाबाद और दो फतेहपुरसीकरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एक को छोड़कर छह अन्य मामलों में पहले भी दो से तीन बार जेल जा चुके हैं।

दूसरी ओर छह मई को पुलिस ने इरादतनगर के व्यापारी दिनेश और उनके पुत्र कृष्णा को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया था, लेकिन अपहरणकर्ता हाथ नहीं लगे थे। यह पुलिस ने पकड़ लिए हैं। यह गुर्जर गैंग के बताए जा रहे हैं। सोमवार की रात राजस्थान बॉर्डर के पास पुसेता के पास नहर किनारे अपहरणकर्ता से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में छह अपहरणकर्ता पुलिस ने दबोच लिए। एक स्कार्पियों भी बरामद की है। इसके अलावा चांदी लूट में शामिल दो बदमाशों की लोकेशन बंगलुरू में मिली है जिन्होंने 265 किलोग्राम चांदी लूटी थी।

चार बदमाश अभी तक जेल जा चुके हैं। 120 किलोग्राम चांदी बरामद हो गई है। छह बदमाश अभी भी फरार हैं। इधर एत्मादउद्दौला और सिकं दरा में चांदी लूट की वारदात खोलने में शहर क्राइम ब्रांच का भी योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment