Home » पुलिस देखती रह गयी, चचेरे भाई ने कर दिया ख़ुलासा

पुलिस देखती रह गयी, चचेरे भाई ने कर दिया ख़ुलासा

by admin

एत्मादपुर। थाना एत्मादपुर की पुलिस हत्या का खुलासा करना चाहती है। हत्या से जुड़े पेच को निपटाने के लिए पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी एरिया में 17 सितंबर को मिले एक अज्ञात शव से जुड़ा है।

दरअसल 17 सितंबर को सुबह करीब 8:00 बजे छलेसर चौकी क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था। तब मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। 2 दिन बाद अखबारों में छपी विज्ञप्ति के आधार पर मृतक की शिनाख्त कुलदीप प्रताप सिंह पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी 100 फुटा रोड टेडी बगिया थाना एत्माद्दौला के रूप में की गई। इस कहानी में सबसे बड़ा पेच ये है कि शिनाख्त होने के बाद भी एत्मादपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत नहीं किया।

उधर मृतक कुलदीप प्रताप सिंह के परिवार के लोग अपने बेटे के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहते थे। जो काम पुलिस को करना था वह काम मृतक के परिवारीजनों ने किया। अपने बेटे के हत्यारों को ढूंढने के लिए पूरा परिवार सीसीटीवी खंगालने में जुट गया और आखिर वही हुआ जिसे परिवार के लोग चाहते थे। परिजनों को सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए। जिसमें मृतक कुलदीप प्रताप सिंह अपने दो मित्रों के साथ एक्टिवा और स्प्लेंडर पर बैठकर कहीं जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें एक वीडियो 34 सेकंड और दूसरा वीडियो 1 मिनट 21 सेकंड का है। इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि मृतक कुलदीप प्रताप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ में बैठकर कहीं जा रहा है और दोनों दोस्त उसे ले जा रहे हैं। जिस वीडियो में दो दोस्तों के साथ मृतक जा रहा है। यह वीडियो 16 सितंबर समय तकरीबन 4:21 का है।

यानी वीडियो से स्थिति साफ हो जाती है कि 16 की शाम को मृतक कुलदीप अपने दो मित्रों के साथ में था। रात भर उसके साथ क्या हुआ। बेरहमी से हत्या किसने की और क्यों इस हत्या को अंजाम दिया गया। मगर 17 की सुबह शव मिलने से वीडियो प्रमाणित हो जाता है। पुलिस के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में मृतक कुलदीप के दो मित्र जिसमें एक का नाम चीनू है और एक का नाम अभी प्रकाश में नहीं आया है। दोनों को हिरासत में ले लिया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि मृतक का एटीएम और मोबाइल भी बरामद हो गया है।

पुलिस अपनी पीथ थपथपाने के मूड में है और कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इस हत्या का अगर खुलासा हुआ तो इसका श्रेय कुलदीप के परिवार को ही जाएगा। क्योंकि उन्हीं की मेहनत से हत्या का खुलासा हो रहा है और हत्यारे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। अभी इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने को राजी नहीं है मगर इंस्पेक्टर एत्मादपुर से फोन पर हुई वार्ता में सीसीटीवी फुटेज मिलने और आरोपियों को हिरासत में लेने की पुष्टि जरूर की है।

Related Articles

Leave a Comment