Home » आगर में पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा, हर गतिविधि पर है नज़र

आगर में पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा, हर गतिविधि पर है नज़र

by pawan sharma

आगरा। सोमवार को राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह की ओर से जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाये जाने के प्रस्ताव को रखा गया और उसे राष्ट्रपति से अनुमति मिल जाने के बाद से देशभर में चल रहा जश्न थमने का नाम नही ले रहा है। धारा 370 और 35 A हटाये जाने को लेकर आगरा में हाई अलर्ट है। पुलिस के आलाधिकारी कार्यालयों की अपेक्षा सड़को पर दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने इस फैसले के बाद से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भारी संख्या में इन क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है तो आलाधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए है। सोमवार को जहाँ मंटोला और लोहामंडी में पुलिस के अलाधिकरियो ने फ्लैगमार्च किया तो मंगलवार सुबह दंगा नियंत्रण टीम शहीद नगर के मिश्रित इलाको में पहुँच गयी। अपने दलबल और हथियारों के साथ दंगा नियंत्रण टीम ने फ्लैग मार्च किया और लोगों दे सड़क पर किसी भी तरह का हुड़दंग न करने की अपील की। दूसरी ओर लोहामंडी क्षेत्र में भी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में संवेदनशील इलाकों और मुख्य बाजारों में फ्लैगमार्च किया और पूरी स्थिति जायजा लिया। यही हाल मंटोला थाना क्षेत्र के देखने को मिला। इस क्षेत्र में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी है।

आपको बताते चले कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से शहर पर में जश्न मनाया जा रहा है। इस जश्न के दौरान किसी तरह का विवाद या फिर अप्रिय घटना न हो जाये इसके लिए पुलिस मुस्तेद है। पुलिस प्रशासन ने सड़क पर भी जश्न न मानने की अपील की है। पुलिस की चाकचौबंद बंदोबस्त के बाद भी पुलिस की पैनी निगाहे हिंदूवादी नेताओं के साथ मुस्लिम कट्टरपंथी पर लगी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने धारा 370 को लेकर बरती जा रही सुरक्षा पर तो कुछ नही कहा लेकिन फ्लैगमार्च को लेकर उनका कहना है कि दंगा नियंत्रण टीम के साथ फ्लैगमार्च समय समय पर होता है। यह एक रिहर्सल होती है जिससे आम व्यक्ति में सुरक्षा की भावना और पुलिस पर विश्वास बना रहे।

Related Articles

Leave a Comment