Home » होली मिलन समारोह में सर्व समाज के लोगों ने आपसी भेदभाव मिटा मनाया त्यौहार

होली मिलन समारोह में सर्व समाज के लोगों ने आपसी भेदभाव मिटा मनाया त्यौहार

by pawan sharma

आगरा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में महासभा के पदाधिकारियों के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की।

होली मिलन समारोह में पहुंचे सर्व समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया। होली मिलन समारोह में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का आगरा इकाई द्वारा साफा बांधकर स्वागत भी किया गया। इस पावन त्यौहार पर आपसी द्वेष भावना मिटाकर एक दूसरे को प्रेम से गले लगाने की भी पहल की गई।

आयोजकों ने बताया कि आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आगरा इकाई की ओर से होली मिलन समारोह रखा गया है जिसमें सर्व समाज के लोगों ने पहुंच एकता का संदेश दिया है। होली मिलन समारोह के दौरान सर्व समाज के लोगों ने समाज से कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प भी लिया है।

इतना ही नहीं किसी भी समाज के इतिहास से छेड़छाड़ ना की जाए इसके लिए भी जल्द पहल करने की बात कही गई।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment