Home » PayTM ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, 15 व्यापारियों को लगा चुके है लाखों का चूना

PayTM ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, 15 व्यापारियों को लगा चुके है लाखों का चूना

by pawan sharma

आगरा। व्यापारियों-व्यापारियों के फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर उन से रकम निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पिछले 30 से 35 दिनों के अंदर इस ग्रुप के दुकानदार और व्यापारियों को हजारों-लाखों रुपए का चूना लगा दिया है, जिसकी शिकायत व्यापारियों और दुकानदारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से की थी। इसके बाद SSP अमित पाठक ने पुलिस की आई.टी. सेल को इस गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी दी थी। जिसमे आई टी टीम को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस गिरोह के 2 लोगो को हिरासत में लिया है और बाकी फरार हो गए है।

बताया जाता है कि यह गिरोह जस्ट डायल एप्प और वेब से व्यापारियों की जानकारी जुटाते थे और फर्जी ग्राहक बनकर व्यापारियों और paytm से paytm में पेमेंट करने के बहाने उनका OTP ले लेते थे। जिसके बाद व्यापरियो के paytm अकाउंट में सीधे OTP लॉगिन करके रूपए निकल लेते थे। अभी तक यह गिरोह 15 दुकानदार व् व्यापारियों से 4 से 5 लाख रूपए उड़ा दिए है।

पुलिस ने आरोपी से मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और नगदी बरामद की है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है।

Related Articles

Leave a Comment