Home » पिनाहट नगर पंचायत के ख़िलाफ़ सभासदों ने खोला मोर्चा, डीएम से की मुलाक़ात

पिनाहट नगर पंचायत के ख़िलाफ़ सभासदों ने खोला मोर्चा, डीएम से की मुलाक़ात

by admin

आगरा। पिनाहट की नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ उन्ही के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। नगर पंचायत पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पिनाहट कस्बा के सभी सभासदों ने सहकारी बैंक के चैयरमैन व पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के साथ जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने सभासदों की सभी समस्याओं को उनके सामने रखा और कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक रानी पक्षालिका के पत्र के साथ से सभी सभासदों के एफिडेविट भी जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार को दिए और इन शिकायती पत्रों के आधार पर इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की। जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने सभी को इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि सहकारी बैंक के चैयरमैन व पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने पिनाहट के सभी सभासदों के साथ पिनाहट चैयरमैन की शिकायत की और एफिडेविट भी सौपें है। इस शिकायती पत्र पर जांच टीम का गठन कर दिया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

सहकारी बैंक के चैयरमैन राजा अरिदमन सिंह का कहना है कि पिनाहट की चैयरमैन किशोरी देवी वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त है। विकास कार्यों के नाम पर कमीशन खोरी का खेल चल रहा है जिसके कारण क्षेत्र के किसी भी वार्ड के विकास कार्य नही हो रहा है। पिनाहट चैयरमैन की जांच के लिए सभी सभासदों ने चैयरमैन किशोरी देवी के खिलाफ एफिडेविट दिए है जिस पर एडीएम इ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

Related Articles

Leave a Comment