Home » प्रतिमा खंडित होने से क्षेत्रीय लोगों में फैला आक्रोश

प्रतिमा खंडित होने से क्षेत्रीय लोगों में फैला आक्रोश

by pawan sharma

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के चावली गांव में उस समय हंगामा हो गया जब गांव के वर्षों पुराने शिव मंदिर से शिव परिवार के साथ स्थापित की गई देवी पार्वती की वर्षों पुरानी मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व ने खंडित कर दिया और खंडित हुई आधी मूर्ति को लेकर चला गया। मंदिर में असामाजिक तत्वों की ओर से किये गए इस कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने जमकर हंगामा काटा। मंदिर में प्रतिमा टूटने की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

लोगों ने बताया कि सुबह जब मंदिर के पुजारी और मंदिर में पूजा करने वाले लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था और शिव परिवार में से मां पार्वती की मूर्ति खंडित हो रखी थी। इस दृश्य को देख कर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने जमकर हंगामा काटा।

फिलहाल लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर पुलिस ने इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं की और माता पार्वती की मूर्ति खंडित करने वाला जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment