Home » स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, दी गई रंगारंग प्रस्तुतियां

स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, दी गई रंगारंग प्रस्तुतियां

by pawan sharma

शमशाबाद। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शमसाबाद क्षेत्र के बड़ागांव स्थित ग्लोबल आगरा कान्वेंट स्कूल में छठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसे लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं में पहले से ही काफी उत्साह था। वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्कूल प्रबंधक विष्णु प्रकाश रावत ने बताया कि विद्यालय परिसर में हर वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें विद्यालय के ही खेल कूद विभाग द्वारा प्रशिक्षित बच्चे प्रतिभाग करते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। वार्षिकोत्सव के दौरान हुई खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए संत लोकेशानंद महाराज ने स्कूली छात्र छात्राओं के भविष्य की उज्जवल कामना की।

स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्र के प्रति समर्पित धुन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पूरा केंपस वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन शिखा पाराशर ने किया। इस दौरान मनोरमा रावत, रमेश चंद दीक्षित, ध्रुव सिकरवार, भानु प्रताप सिंह, सोनू शर्मा, जसवंत परिहार, फौरन सिंह दीक्षित, विनीता शर्मा, यतीश दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment